प्रवेश परीक्षा में 39 विद्यार्थी हुए शामिल

किस्को-लोहरदगा़ : किस्को मॉडल विद्यालय में नामांकन के लिए एसएस हाई स्कूल भवन में टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में किस्को एवं पेशरार प्रखंड क्षेत्र के 39 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कक्षा छह में 40 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. मौके पर वीक्षक के रूप में बीइओ अनुराधा रानी, एसएस उवि किस्को के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:53 AM
किस्को-लोहरदगा़ : किस्को मॉडल विद्यालय में नामांकन के लिए एसएस हाई स्कूल भवन में टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में किस्को एवं पेशरार प्रखंड क्षेत्र के 39 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कक्षा छह में 40 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. मौके पर वीक्षक के रूप में बीइओ अनुराधा रानी, एसएस उवि किस्को के प्रधानाध्यापक मनुअर आलम, राहुल कुमार, गौतम कुमार व प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.