समस्याओं का निराकरण हुआ

पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की गयी... मौलाना आजाद की जयंती मनी लोहरदगा : अंजुमन इसलामिया के द्वारा आयश कच्छी गल्र्स स्कूल में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. मौके पर अंजुमन इसलामिया के ओहदेदारों ने आजाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर छात्रओं के बीच टॉफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 5:15 AM

पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की गयी

मौलाना आजाद की जयंती मनी

लोहरदगा : अंजुमन इसलामिया के द्वारा आयश कच्छी गल्र्स स्कूल में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. मौके पर अंजुमन इसलामिया के ओहदेदारों ने आजाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को विस्तृत जानकारी दी.

इस अवसर पर छात्रओं के बीच टॉफी एवं खेल सामग्री भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के पश्चात अंजुमन इसलामिया के लोगों ने सदर अस्पताल पहुंच कर मरीजों का कुशल क्षेम जाना एवं फल वितरण भी किया. साथ ही मरीजों के इस्तेमाल के लिए कंबल का वितरण भी किया.

मौके पर अंजुमन इसलामिया के सदर खालीद शाह, सेक्रेट्री मो इकबाल खलीफा, नयाब सदर फिरोज राही, ज्वाइंट सेक्रेट्री जब्बार अंसारी, कोषाध्यक्ष फिरोज शाह, डॉ शंभू चौधरी, नर्स बेलादिना एक्का, प्रदीप, सत्यजीत सिंह, वासिफ कयूम, सज्जाद खान, मुंतजीर खान, रिजवान, मोती, ज्याउल खलीफा आदि मौजूद थे.