डिवाइन पब्लिक स्कूल में 48 ताइक्वांडो खिलाड़ी कलर बेल्ट परीक्षा में सफल
डिवाइन पब्लिक स्कूल में 48 ताइक्वांडो खिलाड़ी कलर बेल्ट परीक्षा में सफल
कुड़ू़. प्रखंड के चंदलासो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल परिसर में सोमवार को ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा में सफल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. विद्यालय में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग में 48 खिलाड़ियों ने भाग लिया, इसमें सभी 48 खिलाड़ी परीक्षा में सफल हुए. परीक्षा में वाइट टू येलो बेल्ट 32, येलो टू ग्रीन 4, ग्रीन टू ग्रीन वन 2, ग्रीन वन टू ब्लू 5 और ब्लू वन टू रेड 2 खिलाड़ी सफल रहे. वहीं, आयुष्मान कुमार सिंह ब्लैक बेल्ट परीक्षा में सफल हुए. प्रतिस्पर्धा में बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी एवं बालक वर्ग में हर्ष कुमार को सम्मानित किया गया. बेस्ट किक बालिका वर्ग में कुमकुम कुमारी और बालक वर्ग में प्रिंस कुमार चुने गये. बेस्ट डिसिप्लिन में बालक वर्ग से सिद्धांत कुमार सिंह और बालिका वर्ग से आफिया नाज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर लोहरदगा जिला के उपसचिव सह राष्ट्रीय कोच अरविंद यादव ने कहा कि प्रखंड स्तर पर खिलाड़ियों का इस तरह उभर कर आना जिले के लिए गर्व की बात है. विद्यालय के निदेशक ज्ञान गंगा सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों का नियमित एग्जाम और सम्मान समारोह उनके उत्साह को बढ़ाता है. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से कार्य प्रभावित
किस्को. किस्को और पेशरार के सभी मनरेगा कर्मी मानदेय वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य मांगों को लेकर सोमवार को रांची में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे के आवास के घेराव में शामिल हुए. इस एक दिवसीय हड़ताल के कारण दोनों प्रखंडों में मनरेगा से जुड़े सभी कार्य प्रभावित रहे. कर्मियों के रांची जाने से प्रखंड कार्यालयों में मनरेगा कोषांग लगभग खाली रहा और केवल आउटसोर्सिंग कर्मी ही उपस्थित दिखे. हड़ताल के चलते मजदूरों से जुड़े भुगतान, योजनाओं की प्रगति और फील्ड वेरिफिकेशन का कार्य ठप रहा. कर्मियों ने बताया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
