निरीक्षण के दौरान कई कर्मी गायब मिले
सेन्हा/लोहरदगा. अपर समाहर्ता अवधेश पांडे ने मंगलवार को सेन्हा प्रखंड सह अंचल कार्यालय व सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचनी चाहिए. अधिकारी व कर्मचारी नियमित रूप से समय पर कार्यालय आयें. उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. […]
सेन्हा/लोहरदगा. अपर समाहर्ता अवधेश पांडे ने मंगलवार को सेन्हा प्रखंड सह अंचल कार्यालय व सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचनी चाहिए. अधिकारी व कर्मचारी नियमित रूप से समय पर कार्यालय आयें. उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. अपर समाहर्ता ने सभी कर्मचारी व पदाधिकारियों की सशरीर उपस्थिति पंजी में जांच की. प्रखंड स्तरीय मंगल दिवस पर सभी को मौजूद रहना है. निरीक्षण के दौरान बीइइओ सलाय सोरेन, नाजिर उपेंद्र पांडे अनुपस्थित मिले. कनीय अभियंता ग्रीन प्रसाद व जियाउल रहमान के देर से आने पर अपर समाहर्ता ने बाहर खड़े रहने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में डॉ मनवेंद्र सिंह अनुपस्थित पाये गये. उनके आवास की जांच भी की गयी. अपर समाहर्ता निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. ज्ञात हो कि उपायुक्त के निर्देश पर तमाम प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया.
