273 ग्रामीणों की हुई निःशुल्क जांच

273 ग्रामीणों की हुई निःशुल्क जांच

By SHAILESH AMBASHTHA | December 30, 2025 9:32 PM

सेन्हा. प्रखंड की अलौदी पंचायत के चाउ ग्राम में मंगलवार को एसबीआइ फाउंडेशन और परिवर्तन समाज विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी ने महिलाओं की हीमोग्लोबिन व प्रेगनेंसी जांच कर उचित परामर्श दिया. वहीं, डॉ राजीव रंजन ने सर्दी, जुकाम, मलेरिया, बीपी और शुगर जैसी सामान्य बीमारियों की जांच की. शिविर में कुल 273 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी, जिनमें 137 लोगों का रक्त परीक्षण हुआ. चिकित्सकों ने ग्रामीणों को ठंड से बचाव और खान-पान में हरी सब्जियां व गाजर शामिल करने की सलाह दी. मौके पर विवेक मिश्रा, विकास गुप्ता, सोनू राज सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. वार्ड सदस्य ने कंबल का वितरण किया कुड़ू. बढ़ती ठंड से राहत देने के उद्देश्य से मंगलवार को कुड़ू पंचायत सचिवालय में कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर बाजारटांड़ के वार्ड सदस्य संजय कुमार तिलका ने क्षेत्र के असहायों, गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे. उन्होंने बताया कि प्रखंड प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराये गये एक दर्जन कंबलों का वितरण प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंदों के बीच किया गया है. मौके पर पंचायत सचिव मेरी तिग्गा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है