स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने किया निरीक्षण
भंडरा/लोहरदगा. स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी पीपी वर्णवाल एवं प्रकाश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में तीन डॉक्टर सहित तीन स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये. आरडीडी ने अनुपस्थित डॉक्टरांे सहित स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी एके आर्या को स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने सहित […]
भंडरा/लोहरदगा. स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी पीपी वर्णवाल एवं प्रकाश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में तीन डॉक्टर सहित तीन स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये. आरडीडी ने अनुपस्थित डॉक्टरांे सहित स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी एके आर्या को स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने सहित गांव-गांव में स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में डॉ अमित महतो, डॉ विभा शबनम, डॉ मनीला तिर्की, कैसियर सादिक आलम, स्वास्थ्यकर्मी रामचरण ठाकुर, रेखा देवी, अनुपस्थित पाये गये. आरडीडी ने प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य कंें द्र में प्रतिनियुक्त डॉ जाहिद, स्टोर कीपर शशि भूषण, एएनएम अर्पिता कच्छप, आदेशपाल विशेश्वर प्रजापति को अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगजुआ भेजा गया. डॉ जाहिद कुपोषण उपचार केंद्र के प्रभारी थे. अर्पिता कच्छप कुपोषण उपचार केंद्र में एएनएम थी. कुपोषण उपचार केंद्र में प्रतिनियुक्त दो अन्य एएनएम को भी अपने प्रतिनियोजित स्थान पर भेजा गया.
