185 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर दवा दी गयी
कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा वित्त पोषित विकास भारती बिशनपुर द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल हेसल बसारडीह लोहरदगा में एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.
लोहरदगा. कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा वित्त पोषित विकास भारती बिशनपुर द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल हेसल बसारडीह लोहरदगा में एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रांची के सुप्रसिद्ध पारस हॉस्पिटल एचइसी रांची के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुमार, अभिषेक आर्य (कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट एमबीबीएस एचडीएम कार्डियोलॉजी) ने 43 हृदय संबंधी रोगियों को परामर्श व इसीजी जांच की. हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अवकाश (कंसलटेंट ऑर्थोपेडिक्स एमबीबीएस ) ने 63 मरीज को नि:शुल्क परामर्श एक्स-रे आदि जांच की गयी. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के गुप्ता (फेलोशिप अरविंद आइ हॉस्पिटल मदुरई )तमिलनाडु ने 72 मरीज का नेत्र संबंधी रोगों का परामर्श एवं आंख का पावर जांच की. सामान्य रोग के 35 मरीज का इलाज कल्याण अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके सिन्हा एमबीबीएस जनरल फिजिशियन डॉक्टर श्रवण कुमार मिश्रा जनरल फिजिशियन के द्वारा किया गया. इस मेगा शिविर में कुल 56 मरीजों का ब्लड यूरिन से संबंधित 70 पैथोलॉजिकल टेस्ट एवं सिकल सेल के दो मरीजों का टेस्ट किया गया. इस मेगा हेल्थ कैंप में 185 रोगियों का नि: शुल्क इलाज एवं औषधि वितरण किया गया. इस स्वास्थ्य जांच शिविर में निदेशक आइटीडीए सुषमा नीलिमा सोरेंग ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास, दुबराज यादव ने कल्याण अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिया गया. मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में पारस अस्पताल रांची के मार्केटिंग मैनेजर विकास कुमार मिश्रा एवं कुमार मृणाल कल्याण अस्पताल के प्रबंधक प्रणव कुमार पाठक लाइजनिंग मैनेजर राजीव रंजन अस्पताल के मुकेश साहू लैब टेक्नीशियन सुखमय कुंडू, लक्ष्मी देवी, जमुना साहू, अरुण राम, फार्मासिस्ट कंचन कुमारी, एएनएम अंशु कुमारी आदि का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है