एल… बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, 11 पकड़े गये
लोहरदगा. बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया गया. अभियान में बिजली चोरी करते 11 व्यक्ति पाये गये. जिनके खिलाफ लोहरदगा थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया. अभियान का नेतृत्व बिजली विभाग के सहायक अभियंता अनूप प्रसाद, सुशील भगत व कनीय अभियंता नरेंद्र मिंज द्वारा किया गया. जानकारी के अनुसार छापामारी […]
लोहरदगा. बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया गया. अभियान में बिजली चोरी करते 11 व्यक्ति पाये गये. जिनके खिलाफ लोहरदगा थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया. अभियान का नेतृत्व बिजली विभाग के सहायक अभियंता अनूप प्रसाद, सुशील भगत व कनीय अभियंता नरेंद्र मिंज द्वारा किया गया. जानकारी के अनुसार छापामारी के तहत कोर्ट कंपाउंड लोहरदगा निवासी सुमन पांडेय के घर हूकिंग से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. उनके ऊपर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. रघुनंदन साहू मीटर से बाइपास बिजली जला रहे थे. उनके ऊपर भी छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इबरार आलम के घर भी मीटर से बाइपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था. उनके ऊपर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. दयाल लकड़ा के घर हूकिंग से बिजली का उपयोग हो रहा था. इनके ऊपर भी छह हजार रुपया का जुर्माना लगाया गया. डीसी ऑफिस परिसर में स्थित दुकान में एस राय के द्वारा हूकिंग कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था. उनके ऊपर बारह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. रेलवे ब्रिज के पास रवि उरांव द्वारा अवैध हूकिंग कर बिजली जलायी जा रही थी. उन पर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. पावर गंंज सूर्या क्लिनिक के पास राजेश रंजन वर्मा द्वारा हूकिंग कर बिजली जलायी जा रही थी. उनपर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. न्यू रोड में रसीद खान के घर 31 हजार 131 रुपये बिजली बिल बकाया था और इनका लाइन कटा था,इसके बावजूद अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे. उनके ऊपर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. सुनील कुमार बुधन सिंह लेन निवासी हूकिंग करते पाये गये. उनपर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. गुदरी बाजार निवासी नवल कुमार चौधरी के घर हूकिंग पाया गया. उनपर छह हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. पावरगंज निवासी राकेश खत्री अवैध हुकिंग करते पाये गए. इनके उपर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. सहायक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा.
