मेगा लोक अदालत 26 से 30 तक

फोटो- एलडीजीए-3 मेगा लोक अदालत की जानकारी देते पीडीजे.लोहरदगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 26 से 30 अगस्त तक मेगा लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय प्रांगण में किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दी. बताया कि मेगा लोक अदालत 3.30 बजे से 4.30 बजे तक चलेगी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

फोटो- एलडीजीए-3 मेगा लोक अदालत की जानकारी देते पीडीजे.लोहरदगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 26 से 30 अगस्त तक मेगा लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय प्रांगण में किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दी. बताया कि मेगा लोक अदालत 3.30 बजे से 4.30 बजे तक चलेगी. 30 अगस्त को 10.30 बजे से पूरे दिन वादों का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बैंक ऋण, बिजली, मोटरयान दुर्घटना मुआवजा, न्यूनतम मजदूरी, चेक बाउंस, जमीन दाखिल खारिज, विवाहोपरांत प्रताडि़त, वन अधिनियम के मामले सहित अन्य मामले जो सुलह योग्य हांंेगे, उन सबों का निष्पादन किया जायेगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कांत सहाय ने मेगा लोक अदालत में पहुंच कर वादों का निष्पादन के लिए लोगों को आह्वान किया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के सचिव रंजित कुमार से सचिव सह एसीजेएम गुलाम हैदर ने पदभार ग्रहण किया.

Next Article

Exit mobile version