वाहन जांच में 14 मवेशी बरामद, गो तस्कर फरार

वाहन जांच में 14 मवेशी बरामद, गो तस्कर फरार

By SHAILESH AMBASHTHA | December 23, 2025 10:42 PM

लोहरदगा़ लोहरदगा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुड़ू पुलिस ने मंगलवार को अवैध गो तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुड़ू-रांची राज्य मार्ग स्थित हेंजला पिकेट के पास वाहन जांच अभियान चलाकर 14 मवेशियों को बरामद किया. हालांकि, अंधेरे और घने कोहरे का लाभ उठाकर तस्कर और वाहन चालक भागने में सफल रहे. पुलिस को देख वाहन छोड़ भागे तस्कर : जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदवा की ओर से एक पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक मवेशियों को रांची ले जाया जा रहा है. जांच के दौरान पुलिस ने पिकअप (बीआर-26जीसी-3898) को रुकने का इशारा किया, तो चालक और उसका साथी गाड़ी छोड़कर झाड़ियों की ओर भाग निकले. इसी दौरान पिकअप की रेकी कर रही एक स्कार्पियो (जेएच01एए-4056) भी पुलिस को देख तेजी से मुड़कर फरार हो गयी. नामजद प्राथमिकी दर्ज, तलाश जारी : तलाशी लेने पर पिकअप में क्षमता से अधिक 14 मवेशी ठूस-ठूस कर लदे पाये गये. इस मामले में पुलिस ने सधपुर (पलामू) निवासी कुदूस अंसारी उर्फ टिंकू और न्यू रोड मिल्लत कॉलोनी (लोहरदगा) निवासी अब्दुल कमर उर्फ गुड्डू सहित वाहनों के मालिकों और चालकों के विरुद्ध कुड़ू थाना कांड संख्या 134/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपियों पर बीएनएस, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और झारखंड गो-वंशीय पशु हत्या अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी अजीत कुमार, सअनि राजेश शर्मा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है