हर-हर महादेव से गूंजा शहर

लोहरदगा : जिले में महाशिवरात्रि का त्योहार भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महाशिवरात्रि पर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शिव भक्त सुबह से ही शिव मंदिर में पहुंच कर भगवान भोले नाथ की उपासना में लगे थे. महिलाएं सुबह से ही शिव पूजा के लिए मंदिर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2020 4:25 AM

लोहरदगा : जिले में महाशिवरात्रि का त्योहार भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महाशिवरात्रि पर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शिव भक्त सुबह से ही शिव मंदिर में पहुंच कर भगवान भोले नाथ की उपासना में लगे थे. महिलाएं सुबह से ही शिव पूजा के लिए मंदिर पहुंचने लगी थी. हर ओर भक्ति का माहौल था.

ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के स्वयंभू महादेव मंदिर, कुटमू स्थित शिव मंदिर, शांति नगर स्थित शिव मंदिर, बुढ़वा महादेव मंदिर, खखपरता धाम शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी. भक्ति गीत के बजने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था.
भक्तगण अपने परिवार के साथ विभिन्न शिवालयों में पहुंच पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. शहरी क्षेत्र में शिव बारात निकाली गयी. जिसमें काफी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया. कई शिवालयों में भव्य भंडारा का आयोजन भी किया गया था. जहां श्रद्धालु पहुंच कर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किये. कई शिवालयों में भजन मंडली द्वारा भजन का आयोजन किया गया. देर रात तक भजन-कीर्तन चलता रहा.

Next Article

Exit mobile version