लोहरदगा में दो उग्रवादी गिरफ्तार

लोहरदगा : पीएलएफआइ के दो उग्रवादी लोहरदगा के अरू चौक स्थित सैलून से गिरफ्तार किये गये हैं. एसपी प्रियदर्शी आलोक के अनुसार सूचना मिली कि उग्रवादी फ्रेंच सैलून में किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं.... गिरफ्तार उग्रवादियों में सेन्हा नवोदय मोड़ निवासी राजकुमार ठाकुर व तोडार मैना टोली निवासी अमर ठाकुर शामिल है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 7:18 AM

लोहरदगा : पीएलएफआइ के दो उग्रवादी लोहरदगा के अरू चौक स्थित सैलून से गिरफ्तार किये गये हैं. एसपी प्रियदर्शी आलोक के अनुसार सूचना मिली कि उग्रवादी फ्रेंच सैलून में किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं.

गिरफ्तार उग्रवादियों में सेन्हा नवोदय मोड़ निवासी राजकुमार ठाकुर व तोडार मैना टोली निवासी अमर ठाकुर शामिल है. उग्रवादियों से मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किये गये हैं. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे प्रकाश साहू, विजय साहू, अमित भगत, सुखदेव महतो (सभी चौकनी निवासी) व अर्रू निवासी मनीष गिरी के साथ मिल कर दीपेश्वर भगत से पांच लाख रुपये मांगे थे. लेवी नहीं देने के कारण ही 25 दिसंबर 2019 को दीपेश्वर भगत का ट्रैक्टर उन्होंने फूंक दिया था.

एसपी ने कहा कि उग्रवादियों ने पखन टोली में चल रहे फुलझर नहर में काम करा रहे ठेकेदार से भी लेवी की मांग की थी़ छापेमारी दल में डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय पासवान, एसआइ गौतम कुमार, एसआइ धीरज कुमार मिश्रा, एएसआइ रमेश कुमार तिवारी शामिल थे.