कांग्रेस ने 17 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

लोहरदगा : पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 17 कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस कमेटी ने छह साल के पार्टी से निष्‍कासित कर दिया है. कांग्रेस जिला अध्‍यक्ष साजिद अहमद चंगु ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि प्रदेश कमेटी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.... साजिद अहमद ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2019 7:28 PM

लोहरदगा : पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 17 कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस कमेटी ने छह साल के पार्टी से निष्‍कासित कर दिया है. कांग्रेस जिला अध्‍यक्ष साजिद अहमद चंगु ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि प्रदेश कमेटी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.

साजिद अहमद ने बताया कि 17 कार्यकर्ताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. इसके मद्देनजर उन्‍हें पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्काषित किया गया है.

निष्कासित लोगों में किशोर भगत, फूलदेव भगत, मनोज भगत, शाहिद अहमद बेलु, मोजिबुल रहमान बबलू, सज्जाद अंसारी, अनवर अंसारी, मोइन अंसारी, परवेज कुरैशी, सोनू कुरैशी, पवन गौतम, अनिल कुमार, कुणाल अभिषेक, सत्यजीत सिंह, संजय सिंह, सलिल सिंह शामिल हैं।

बताया जाता है कि ये सभी विधायक सुखदेव भगत के काफी करीबी हैं. उनके पार्टी छोड़ते ही कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे थे. जानकारी हो कि श्री भगत ने पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. उनके साथ बरही विधायक मनोज यादव सहित कई अन्‍य विधायक भी भाजपा में शामिल हुए थे.