भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, नौ गंभीर रूप से घायल
गोपी कुंवर, लोहरदगा... जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेन्हा चौक के समीप गुरुवार देर शाम बॉक्साइट ट्रक, ऑटो व बोलोरो की भिड़ंत में एक किशोर की मौत हो गयी वही 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से दो घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर […]
गोपी कुंवर, लोहरदगा
जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेन्हा चौक के समीप गुरुवार देर शाम बॉक्साइट ट्रक, ऑटो व बोलोरो की भिड़ंत में एक किशोर की मौत हो गयी वही 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से दो घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.
वहीं, सात घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों की पहचान 24 वर्षीय रमेश उरांव, 20 वर्षीय अहमद अंसारी, 20 वर्षीय शहनवाज अंसारी, 45 वर्षीय राम केश्वर महतो, 45 वर्षीय मंगरू महतो, 16 वर्षीय पप्पू कुमार, 38 वर्षीय कमला देवी, 35 वर्षीय चंद्रशेखर महतो व 45 वर्षीय सुमन देवी के रूप में हुई है.
इधर खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी. घटना इतनी जोरदार थी कि एक युवक का बायां हाथ बुरी तरह कटकर अलग हो गया तो वहीं एक घायल का पैर आधा कट गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोहरदगा की ओर से काफी तेज गति से आ रही बॉक्साइट ट्रक सबसे पहले विपरीत दिशा से आ रही ऑटो को जोरदार टक्कर मारी.
ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह चौक के समीप एक खड़ी बोलेरो कार को भी जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो कार सौ मीटर दूर जाकर सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल को धक्का मारते हुए काफी दूर चला गया. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक इतनी तेज रफ्तार में थी कि इन सभी गाड़ियों को टक्कर मरने के बाद चौक के समीप दाहिनी और बाजार रोड स्थित हनुमान मंदिर के दीवार को तोड़ते हुए मंदिर में घुस गया और चौक के समीप खड़े सभी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार के दिन यहां बाजार लगता है जिसके कारण चौक पर लोगों की काफी भीड़ थी. ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय दुर्घटना घटी उस समय मंदिर के समीप लगे ठेले में लोग नाश्ता कर रहे थे. उसी समय यह घटना घटी और ट्रक सभी लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए मंदिर का दीवार तोड़ते हुए मंदिर में जा घुसा. दुर्घटना के बाद सेन्हा थाना क्षेत्र के ग्रामीण काफी उग्र हो गये.
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर अपने दल बल के साथ पहुंचे सेन्हा थाना प्रभारी सिद्धेश्वर महथा, सेन्हा बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने ग्रामीणों को शांत कराया. वहीं, घटनास्थल के समीप से गुजर रहे भाजपा नेता भिखारी भगत ने भी रुककर घटना की जानकारी ली.
इधर घटना की जानकारी पर एसडीपीओ जितेंद्र प्रसाद, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राणा जयप्रकाश, किसको थाना प्रभारी जगलाल मुंडा सदर अस्पताल पहुंच मरीजों से उनकी हाल-चाल पूछी तथा घटना की पूरी जानकारी ली. इधर सेन्हा थाना पुलिस ने घटना स्थल से बॉक्साइट ट्रक, ऑटो, बोलेरो व मोटरसाइकिल सहित ट्रक चालक को अपने कब्जे में ले लिया है.
