ग्रामसभा का ग्रामीणों ने विरोध किया

भंडरा : भंडरा प्रखंड के भैंरो पंचायत का कृषक मित्र रामचंद्र साहू की मनमानी एवं दूसरी बार बगैर अधिकारी की उपस्थिति के कृषक मित्र चयन की प्रक्रिया को लेकर ग्रामसभा आयोजित करने का ग्रामीणों ने विरोध किया. भैंरो गांव के ग्रामीण गोलबंद होकर उपायुक्त को आवेदन भी दिया.... ग्रामीणों का आरोप है कि कृषक मित्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 12:34 AM

भंडरा : भंडरा प्रखंड के भैंरो पंचायत का कृषक मित्र रामचंद्र साहू की मनमानी एवं दूसरी बार बगैर अधिकारी की उपस्थिति के कृषक मित्र चयन की प्रक्रिया को लेकर ग्रामसभा आयोजित करने का ग्रामीणों ने विरोध किया. भैंरो गांव के ग्रामीण गोलबंद होकर उपायुक्त को आवेदन भी दिया.

ग्रामीणों का आरोप है कि कृषक मित्र रामचंद्र साहू मनमानी कर खाद, बीज सहित किसानों कि योजना का लाभ ग्रामीणों किसानों को नहीं दिलाते हैं. बीज एवं खाद की कालाबाजारी करते हैं. रामचंद्र साहू का कार्यकाल तीन साल का पूरा हो चुका है. कृषि विभाग द्वारा दूसरा कृषक मित्र चयन का निर्देश भी दिया गया है.

परंतु कृषक मित्र चयन की प्रक्रिया ग्राम सभा में कृषि विभाग का कोई भी अधिकारी ग्राम सभा में नहीं आये थे. इस मामला को लेकर किसानों में भारी असंतोष है. किसानों ने उपायुक्त को आवेदन देकर कृषक मित्र के चयन करने की मांग की है.