युवाओं को जिम्मेदारी समझनी होगी

लोहरदगा : कैरो प्रखंड क्षेत्र के उत्तका गांव में यूथ सोसाइटी ने मतदाता गोष्ठी का आयोजन किया़ अध्यक्षता जावेद अख्तर ने की़ मौके पर अलीरजा अंसारी ने कहा कि देश में स्वच्छ राजनीति के लिए आज के युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि पूरे विश्व में सबसे अधिक युवाओं की संख्या भारत में ही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2019 12:49 AM

लोहरदगा : कैरो प्रखंड क्षेत्र के उत्तका गांव में यूथ सोसाइटी ने मतदाता गोष्ठी का आयोजन किया़ अध्यक्षता जावेद अख्तर ने की़ मौके पर अलीरजा अंसारी ने कहा कि देश में स्वच्छ राजनीति के लिए आज के युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि पूरे विश्व में सबसे अधिक युवाओं की संख्या भारत में ही है. उन्होंने उपस्थित युवाओं से मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी.

उन्होंने कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ, पारदर्शी और मजबूत लोकतंत्र का निर्माण युवाओं की सजगता के बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जाति-धर्म और समाज को बांटने की राजनीति करनेवाले नेताओं को युवा वर्ग ही सबक सिखा सकता है. इसलिए देश के युवाओं को न सिर्फ राजनीतिक समझ रखनी चाहिए, बल्कि अपने कैरियर निर्माण के एक विकल्प के रूप में भी राजनीति को रखनी चाहिए.

बदलते दौर में अब कोई भी दल युवाओं की अनदेखी कर शासन करने का सपना साकार नहीं कर सकती है. मौके पर समीद अंसारी ने युवाओं से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने की अपील की. मौके पर साजिद अंसारी, मो आरिफ, परवेज अंसारी, मो सनाउल्ला, इरफान अंसारी, सैफ माही, मेहंदी हसन, खुर्शीद अंसारी, जसीम अंसारी, फैज राजा, मोसिम अंसारी, मो नईम, महताब आलम, यूसुफ अंसारी, सयूल अंसारी, मो नेयामत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version