लोहरदगा : प्रसाद खाने से 50 बच्चे हुए बीमार

लोहरदगा : सेन्हा थाना के ईटा गांव स्थित लिटिल चैंप स्वामी विवेकानंद स्कूल में सरस्वती पूजा का प्रसाद खाने के बाद 50 बच्चे बीमार पड़ गये . जानकारी के मुताबिक, बच्चों ने जैसे ही प्रसाद खाया, उन्हें उल्टी होने लगी. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ... इलाजरत अधिकांश बच्चों की उम्र छह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2019 8:41 AM

लोहरदगा : सेन्हा थाना के ईटा गांव स्थित लिटिल चैंप स्वामी विवेकानंद स्कूल में सरस्वती पूजा का प्रसाद खाने के बाद 50 बच्चे बीमार पड़ गये . जानकारी के मुताबिक, बच्चों ने जैसे ही प्रसाद खाया, उन्हें उल्टी होने लगी. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इलाजरत अधिकांश बच्चों की उम्र छह से सात वर्ष के बीच की है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. इधर, शिक्षक अभिषेक साहू का कहना था कि यह घटना कैसे हुई पता नहीं, हम बच्चों के इलाज के लिए चिंतित हैं.