गला दबा कर की थी महिला की हत्या

गुलजार ने पुलिस को बताया कि वह ईंट भट्ठा में लेबर सप्लाई का काम करता था. आरती भी ईंट भट्ठा में मजदूरों को भेजती थी. इसी दरमियान दोनों की पहचान हुई और दोनों एक-दूसरे के नजदीक आये. दो वर्ष पूर्व दोनों ने शादी कर ली. बाद में वह दूसरी शादी कर लिया. इधर अप्रैल महीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 8:41 AM

गुलजार ने पुलिस को बताया कि वह ईंट भट्ठा में लेबर सप्लाई का काम करता था. आरती भी ईंट भट्ठा में मजदूरों को भेजती थी. इसी दरमियान दोनों की पहचान हुई और दोनों एक-दूसरे के नजदीक आये. दो वर्ष पूर्व दोनों ने शादी कर ली. बाद में वह दूसरी शादी कर लिया. इधर अप्रैल महीने में गुलजार आरती के घर गया और उसे अपने साथ रहने के लिए राजी कर लिया और अपने साथ ले जाने लगा. रास्ते में एक जगह रूक कर उसने आरती का गला दबा दिया और पास के कुएं में उसके शव को डाल दिया. बाद में कुआं से शव बरामद किया गया. पुलिस क ो उसने बताया कि वह चार लोगों के साथ मिल कर मोटरसाइकिल लूटने का काम करता है.