छात्राएं कानून की जानकारी रखें व अत्याचार के खिलाफ आवाज उठायें

लोहरदगा : महिला कॉलेज में स्थित लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश अस्थाना ने किया. उन्होंने कहा कि लीगल लिट्रेसी क्लब के गठन करने का मुख्य उद्देश्य सभी को कानून से संबंधित सामान्य बातों से परिचित कराना है. जिले में पांच स्थानों पर लीगल लिट्रेसी क्लब खोलने का उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2018 5:05 AM
लोहरदगा : महिला कॉलेज में स्थित लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश अस्थाना ने किया. उन्होंने कहा कि लीगल लिट्रेसी क्लब के गठन करने का मुख्य उद्देश्य सभी को कानून से संबंधित सामान्य बातों से परिचित कराना है. जिले में पांच स्थानों पर लीगल लिट्रेसी क्लब खोलने का उद्देश्य है.
पीडीजे श्री अस्थाना ने कहा कि आज के समय में बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, डायन बिसाही के मामले सामने आ रहे हैं. जब तक हमें न्याय से संबंधित बातों का ज्ञान नहीं होगा, तबतक कानूनी रूप से हम नहीं लड़ सकते. हमें अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए कानून को समझना होगा. उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में डिजिटल लीगल लिट्रेसी क्लब द्वारा अपने कानूनी अधिकारों एवं कर्तव्यों को समझकर उसका पालन करेंगे और समुचित उपयोग कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि हमारे पर अत्याचार किया जाता है लेकिन हम जानकारी के अभाव में या तो उसे दरकिनार कर देते हैं या अपनी मजबूरी समझ बैठते हैं. उन्होंने छात्राओं को कानून की जानकारी रखने तथा हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मानसिक हो या शारीरिक प्रताड़ना, सहन नहीं करना चाहिए.
क्लब गठन के मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा महिला कॉलेज को एक कंप्यूटर सेट, एक कंप्यूटर टेबल, एक टेबल तथा चार कुर्सियों के अलावा आलमारी तथा विधिक जागरूकता से संबंधित पुस्तकें मुहैया करायी गयी. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के सचिव लक्ष्मीकांत द्वारा किया गया. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार मिश्रा, अनुमंडल दंडाधिकारी राजमहेश्वरम, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चौधरी एहसान मोईज, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी निरूपम कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनोज कुमार इंदवार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राजकल्याण, प्रवीण कुमार सिंह, डॉ गणेश प्रसाद, प्राचार्या शमीमी खातून, अधिवक्ता बीकेएन तिवारी, महेश प्रसाद सिन्हा, हफीजुल अंसारी, आशीष कुमार वर्मा, कुलु देवी सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version