ओवरटेक के चक्कर में गयी तीन की जान

कुड़ू: चंदवा थाना क्षेत्र के सिसकरिया के घुमावदार मोड़ के समीप सोमवार दोपहर घटित घटना का कारण ट्रक को ओवरटेक करना बताया जा रहा है. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग असमय काल के गाल में समा गये. घायल महिला शीला देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू में बताया कि ससुर कामेश्वर प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2017 1:09 PM
कुड़ू: चंदवा थाना क्षेत्र के सिसकरिया के घुमावदार मोड़ के समीप सोमवार दोपहर घटित घटना का कारण ट्रक को ओवरटेक करना बताया जा रहा है. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग असमय काल के गाल में समा गये. घायल महिला शीला देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू में बताया कि ससुर कामेश्वर प्रसाद सिंह, सास मुलुक राज देवी तथा मेरे पति असरेश कुमार सिंह उर्फ आदर्श कुमार सिंह सभी लोग आबादगंज से रांची जा रहे थे.

कार मेरे पति असरेश कुमार सिंह चला रहे थे. मै और मेरी सास पीछे की सीट पर बैठे थे ससुर अगली सीट पर बैठे थे. सिसकरिया मोड़ के समीप घुमावदार मोड़ पर आगे-आगे एक ट्रक जा रहा था़


ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में सामने से मालवाहक ट्रक आ गया. अचानक सामने ट्रक आ जाने से वाहन का संतुलन बिगड़ गया और सामने आने वाले ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गयी. आल्टो कार में सामने बैठे कामेश्वर प्रसाद सिंह तथा कार चला रहे असरेश कुमार सिंह, पीछे की सीट पर दाहिने तरफ बैठी मुलुक राज देवी की मौके पर मौत हो गयी. जबकि बायें तरफ पिछली सीट पर बैठी शीला देवी हादसे के बाद कार से बाहर फेंका गयी. घटना की सूचना पाकर पीसीआर वाहन घटनास्थल पर पहुंच घायल महिला को कुड़ू लेकर आयी़ कुड़ू में इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर कुड़ू और चंदवा थाना पुलिस थाना प्रभारी के साथ पहुंची तथा दोनों वाहनों को चंदवा पुलिस अपने कब्जे में ले लिया़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version