ओके. फोटो-युवा कांग्रेस ने धक्किार दिवस मनाया

लोहरदगा . कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में लोहरदगा जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित सिन्हा की अध्यक्षता में भाजपा सरकार की कार्यशैली को लेकर विरोध प्रकट करते हुए धिक्कार दिवस मनाया गया. कांग्रेसियों ने अपने हाथों में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया एवं घटना की घोर निंदा की.... मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 12:00 AM

लोहरदगा . कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में लोहरदगा जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित सिन्हा की अध्यक्षता में भाजपा सरकार की कार्यशैली को लेकर विरोध प्रकट करते हुए धिक्कार दिवस मनाया गया. कांग्रेसियों ने अपने हाथों में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया एवं घटना की घोर निंदा की.

मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र सामने आया है. मध्यप्रदेश के बड़वानी में नर्मदा नदी के तट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ऐतिहासिक स्मारक को बुलडोजर लगाकर तोड़ने का घिनौना काम किया गया है जो कि सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान ही नहीं, वरना पूरे राष्ट्र का अपमान है.

मौके पर परदेशिया उरांव, सुखलाल उरांव, वीर कुंवर, सुकरा उरांव, संदीप साहु, शक्ति कुमार, शकील अंसारी, सदाम अंसारी, कुलदीप उरांव, अनरा अहमद, कार्तिक उरांव, लच्छु उरांव, विनोद उरांव, सुमित गुप्ता, विनोद उरांव, अरविंद उरांव, रौशन उरांव, आकाश, रिजवान, फहीम, ज्योति, मीना आदि मौजूद थे.