सेविकाओं को चयन मुक्त करने के विरोध में प्रदर्शन

सिमडेगा: जिले के आंगनबाड़ी केंद्र की 56 सेविकाओं को विभाग द्वारा चयन मुक्त कर दिये जाने के विरोध में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सेविकाओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. सेविकाएं गोशाला के निकट से पैदल चल कर समाहरणालय पहुंची. सेविकाएं चयन मुक्त करने की प्रक्रिया को अवैध बता रही थीं तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 11:11 AM
सिमडेगा: जिले के आंगनबाड़ी केंद्र की 56 सेविकाओं को विभाग द्वारा चयन मुक्त कर दिये जाने के विरोध में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सेविकाओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. सेविकाएं गोशाला के निकट से पैदल चल कर समाहरणालय पहुंची. सेविकाएं चयन मुक्त करने की प्रक्रिया को अवैध बता रही थीं तथा चयन मुक्त के आदेश को रद्द करने की मांग कर रही थीं.

इनका नेतृत्व संघ के पूर्वांचल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिन्हा, निर्मल कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष फुलमती देवी, प्रदेश संगठन मंत्री रामचंद्र गोप व प्रदेश कोषाध्यक्ष ग्रेसी होरो कर रहे थे. मौके पर पूर्वांचल प्रभारी श्री सिन्हा ने कहा कि 56 सेविकाओं को चयन मुक्त करना न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ऑफिसरों पर पावर नहीं दिखाती हैं.

सेविकाओं पर जरूरत से ज्यादा बोझ डाल दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष फुलमती देवी ने कहा कि 56 सेविकाओं काे चयन मुक्त किया जाना अन्याय है. इस पर पुन: विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के खिलाफ पूरे राज्य में आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर रामचंद्र गोप ने भी अपने विचार व्यक्त किये. प्रदर्शन में काफी संख्या में सेविकाएं शामिल थीं.