पुणे : सड़क हादसे में लोहरदगा की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

पुणे : सड़क हादसे में लोहरदगा की युवती नुपूर साहूसमेतछह सॉफ्टवेयरइंजीनियरों की मौत हो गयी है.नुपुर पुणे की एक सॉफ्टवेयर कंपनी एक्स प्वाइंटर्स में कार्यरत थीं. बताया जा रहा है किवहअपने दोस्तों के साथ पुणे में एक दोस्त की शादी में शामिल होकर लौट रही थीं.इसदौरान कैब एकवाटरटैंकर से टकरा गया. इस हादसे में छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 2:33 PM

पुणे : सड़क हादसे में लोहरदगा की युवती नुपूर साहूसमेतछह सॉफ्टवेयरइंजीनियरों की मौत हो गयी है.नुपुर पुणे की एक सॉफ्टवेयर कंपनी एक्स प्वाइंटर्स में कार्यरत थीं. बताया जा रहा है किवहअपने दोस्तों के साथ पुणे में एक दोस्त की शादी में शामिल होकर लौट रही थीं.इसदौरान कैब एकवाटरटैंकर से टकरा गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं सात लोग घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज जारी है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे यह दुर्घटना घटी. वाटर टैंकर एक टैम्पो से टकरा गया, फिर टैंकर ने कार को धक्का मार दिया, जिसमें सभी सवार थे. मरने वालों में वैभव माने , महेश पवार, नुपुर साहू, निखिल जाधव, अक्षय दाभडे, विशाल चवन शामिल थे.