दैनिक खर्च नियमित पंजी में दर्ज करने का निर्देश

अंडा खानेवाले बच्चों को नियमित अंडा दें भंडरा-लोहरदगा : उपनिदेशक झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण शिक्षा रांची के लुदी कुमारी द्वारा भंडरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में राजकीयकृत मिडिल स्कूल चट्टी, मध्य विद्यालय जमगाई, उत्क्रमित प्राइमरी स्कुल झीको, उत्क्रमित प्राथमिक, पंडरिया टानाटोली, उत्क्रमित प्राथमिक, ब्राह्मणडीहा स्कुल में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 23, 2017 10:04 AM
अंडा खानेवाले बच्चों को नियमित अंडा दें
भंडरा-लोहरदगा : उपनिदेशक झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण शिक्षा रांची के लुदी कुमारी द्वारा भंडरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में राजकीयकृत मिडिल स्कूल चट्टी, मध्य विद्यालय जमगाई, उत्क्रमित प्राइमरी स्कुल झीको, उत्क्रमित प्राथमिक, पंडरिया टानाटोली, उत्क्रमित प्राथमिक, ब्राह्मणडीहा स्कुल में एमडीएम का निरीक्षण किया गया. मौके पर डीएसई रेणुका तिग्गा और बीइइओ सुरेंद्र सिंह भी मौजूद थे. झीको में दाल और सब्जी की मात्रा कम रहने के कारण पारा शिक्षक युधिष्ठिर महली को फटकार लगायी और एक दिन का वेतन काटने की बात कहते हुए डीएसइ को स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया. मध्याह्न भोजन कीचन शेड में मसाले आदि जैसे-तैसे रखे थे.
इसे डब्बा में बंद कर रखने का निर्देश दिया गया. उन्होंने संयोजिका से कहा कि बरसात में खुले प्लास्टिक पाउच में रखे मसाले खराब होंगे. खुले मसालों को तत्काल बंद डब्बा में रखने की व्यवस्था करें. पंडरिया में कमरों की कमी देख एक कमरा देने की बात की और अंडा खाने वाले बच्चों को नियमित अंडा देने व स्कूल किट की राशि से जूते आदि खरीदने का निर्देश दिया गया. चखन पंजी भी दुरुस्त करने से संबंधित निदेश दिया गया.
मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की लुदी कुमारी द्वारा दैनिक व्यय नियमित रुप से पंजी में दर्ज करने आदेश दिया गया. दौरे के क्रम में जमगाई ,चट्टी ,ब्राह्म्णडीहा स्कूल में मध्याह्न भोजन का निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने संतोष व्यक्त किया. ब्राह्मणडीहा स्कूल में शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्रतियोजन करने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version