जिप सदस्य व ग्रामीणों ने लोध फॉल में इंट्री काउंटर बंद कराया

जिप सदस्य व ग्रामीणों ने लोध फॉल में इंट्री काउंटर बंद कराया

By SHAILESH AMBASHTHA | December 10, 2025 9:55 PM

महुआडांड़़ प्रखंड के लोध ग्राम में इको विकास समिति द्वारा संचालित इंट्री काउंटर को जिप सदस्य इस्तेला नगेसिया, लोध के ग्राम प्रधान फ्रांसिस केरकेट्टा एवं लोध के ग्रामीणों ने बुधवार से बंद करा दिया. इस्तेला नगेसिया ने बताया ग्रामीणों की आपसी विवाद को देखते हुए इंट्री काउंटर बंद करा दिया गया है. जब तक लोध के ग्रामीणों और इको विकास समिति का विवाद आपस में सुलझ नहीं जाता तब तक इंट्री काउंटर को बंद करना बेहतर है. उन्होंने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इको विकास समिति द्वारा वन विभाग के अधिकारी पैसों का कलेक्शन कराते हैं लेकिन गांव में किसी प्रकार का विकास नहीं हो रहा है. प्रमुख पर्यटन स्थल लोध जलप्रपात का विकास अभी तक नहीं किया जा रहा है. लोध जलप्रपात में पुलिया के धंसे हुए चार महीना हो गया लेकिन अभी तक उसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है. अब पर्यटकों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हाल के दिनों में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है आने वाले समय में और बढ़ेगी वह अपनी जान जोखिम में डाल कर लोध जलप्रपात को देखने आ रहे हैं. इस संबंध में वनपाल कुणाल कुमार ने बताया कि इको विकास समिति से लोध ग्राम में विकास कार्य को लेकर प्रस्ताव मांगा गया था. जिससे गांव का विकास कराया जा सके. लेकिन अभी तक ग्रामीण और ग्राम प्रधान ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया है. जिस कारण गांव में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि इको विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष ने हिसाब नहीं दिया है जिसके कारण यह विवाद की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है