पीटीआर में रील बनाने पहुंच रहे हैं युवा

मॉनसून की पहली बारिश के बाद पलामू टाइगर रिजर्व के सभी पर्यटन स्थलों की हालात बदल गये हैं.

By DEEPAK | June 20, 2025 10:33 PM

बेतला. मानसून की पहली बारिश के बाद पलामू टाइगर रिजर्व के सभी पर्यटन स्थलों की हालात बदल गये हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के जिन नदियों, जलप्रपातों में पानी का बहाव नहीं के बराबर था, वहां जल सैलाब देखने को मिल रहा है. जिसे देखने के लिए पर्यटकों का पहुंचने का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के बीच भी चार पहिया वाहन से इन पर्यटन स्थलों तक पर्यटक पहुंच रहे हैं. इनमें से कई युवा रील्स और वीडियो बना रहे हैं. साथ ही उसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं. इन रील्स और वीडियो को देखकर अन्य लोग भी यहां पहुंच रहे हैं. मंडल से लेकर बेतला और फिर बेतला से लेकर नेतरहाट तक पर्यटकों के आने जाने का सिलसिला जारी है. मंडल डैम, केचकी संगम, मिर्चाइया फॉल, सुग्गा बांध, लोध फॉल में बारिश के बाद भी सैलानी पहुंच रहे हैं. हालांकि पर्यटन स्थलों की देखरेख कर रहे इको विकास समिति के द्वारा पर्यटकों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. समिति के लोगो ने सभी से वीडियो या रील्स बनाने के चक्कर में किसी भी तरह का रिस्क नहीं ले. वन विभाग के पदाधिकारी ने भी पर्यटकों को सावधान रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है