डिग्री कॉलेज के रूप में वर्षों पुराना सपना होगा साकार : रंजीत

डिग्री कॉलेज के रूप में वर्षों पुराना सपना होगा साकार : रंजीत

By SHAILESH AMBASHTHA | December 10, 2025 9:40 PM

हेरहंज़ सांसद प्रतिनिधि रंजीत जायसवाल ने बालूमाथ में डिग्री कॉलेज खोलने के प्रस्ताव का स्वागत किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज के रूप में क्षेत्र का वर्षों पुराना सपना साकार होगा. कहा कि बालूमाथ, हेरहंज व बारियातू प्रखंड पहले एकीकृत थे. फिलहाल इन तीन प्रखंडों को मिलाकर करीब दो लाख की आबादी डिग्री कॉलेज का अभाव झेल रही है. उक्त तीनों प्रखंड के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. कैबिनेट ने बालूमाथ में सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दे दी है. यह निर्णय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज समेत आसपास के प्रखंड के छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा के द्वार भी खोलेगा. उन्होंने इस कार्य के लिए विधायक प्रकाश राम को बधाई दी है. कहा कि डिग्री कॉलेज क्षेत्रवासियों की पुरानी मांग थी, इसे विधायक ने पुरा किया है. अब स्थानीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज नहीं जाना होगा. अभिभावक भी परेशानी से बचेंगे. बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा. उनके अलावा मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, संतोष यादव, विजय गुप्ता (सांसद प्रतिनिधि), टुनू राम, देवनंदन प्रसाद, गुड्डू वर्मा, रंजन प्रसाद, प्रदीप यादव, मनोज यादव, मनीष जायसवाल, श्यामलाल गोस्वामी, कैलाश ठाकुर, मिथिलेश गुप्ता, मंगल उरांव, उमेशकांत जायसवाल, संजय यादव, अखिलेश यादव, अनिल उरांव, उपेंंद्र यादव, मनोहर सिंह, जितेंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने विधायक व सरकार के प्रति आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है