मांगों के समर्थन में जेएसएलपीएस कर्मियो का धरना दूसरे दिन भी जारी

झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी (जेएसएलपीएस) संघ के तत्वावधान में कर्मियों ने समाहरणायल परिसर में शनिवार को भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा

By VIKASH NATH | November 22, 2025 8:46 PM

तसवीर-22 लेट-1 धरना देते कर्मीवरीय संवाददाता. लातेहार. झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी (जेएसएलपीएस) संघ के तत्वावधान में कर्मियों ने समाहरणायल परिसर में शनिवार को भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा. मौके पर संघ के सचिव बसंती देवी ने कहा कि छह सूत्री मांगों के समर्थन में एल-5 से लेकर एल-8 के कर्मियो ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पलाश जेएसएलपीएस को सोसाइटी एक्ट को खत्म करते हुए आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने, सेवा स्थायी करण और वेतनमान पॉलिसी लागू करने को लेकर कई बार सरकार का विरोध किया गया. लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है. संघ के उप सचिव स्वर्णलता खलखो ने कहा कि एनएमएमयू पॉलिसी लागू करने से कर्मचारियों को आर्थिक सहयोग मिल पायेगा. परंतु राज्य सरकार इस और भी ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर के सात और आठ के कर्मियों के प्रोन्नति पर भी कोई पहल नहीं की गयी है. इन कर्मियों के स्थायी नीति प्रावधानिक करने की भी मांग की गयी है. मीडिया प्रभारी संजय कुमार यादव ने कहा कि वार्षिक वेतन वृद्धि सुनिश्चित किया जाये, ताकि कर्मियों को इस महंगाई की दौर में परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता के बाद भी निर्णायक फैसला नहीं होने के बाद कर्मियों ने अनिश्चित कालीन धरना देने का निर्णय लिया गया है. जेएसएलपीएस कर्मियाें के हड़ताल पर चले जाने से इससे संबंधित सभी आजीविका गतिविधियां पूरी तरह ठप है. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर सुजीत कुमार, नितेश कुमार पैत, विपिन कुमार, शहीदे आजम, घनश्याम तुरी, प्रशांत कुमार, प्रमिला देवी, पूनम देवी, पुष्पा कडुंलना, पूजा देवी, सौरभ सिंह अलका भगत, जेपी रंजन, अशोक सिंह, विवेक गुप्ता, संतोष कुमार, अजय प्रजापति, पीपी ओझा व संजय कुमार यादव समेत कई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है