सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पिता-पुत्र घायल

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पिता-पुत्र घायल

By SHAILESH AMBASHTHA | December 1, 2025 8:59 PM

महुआडांड़. रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार संत जेवियर कॉलेज गेट के पास एक पिकअप वाहन (जेएच01 ईटी- 8657) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. पिकअप वाहन में धान की बोरी लदा हुआ था. इस वाहन में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे. इसमें लाजरूस टोप्पो (65), सिलवेनिया टोप्पो (40) और उसका पुत्र सलीन टोप्पो शामिल थे. सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणो ने सभी को वाहन से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. इसमें देर रात सिलवेनिया टोप्पो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि लाजरूस और उनके पुत्र सलीन का इलाज चल रहा है. लेकिन चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति चिंताजनक बतायी है. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कांग्रेस की बैठक आज

लातेहार. जिले के सभी प्रखंड में कांग्रेस प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित की गयी है. उक्त जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हर माह के दो तारीख को प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित होगी. उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्ष को अपने-अपने प्रखंड में बैठक करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है