चूल्हा जलाने में महिला झुलसी, गंभीर

चूल्हा जलाने में महिला झुलसी, गंभीर

By SHAILESH AMBASHTHA | November 29, 2025 10:26 PM

बालूमाथ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगड़ा गांव निवासी बबलू यादव की पत्नी मीना देवी (29 वर्ष) चूल्हा जलाने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गयी. परिजनों की मदद से उसे घायल अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मीना देवी खाना बनाने के लिए कोयले का चूल्हा जला रही थी. इसी दौरान उसकी साड़ी चूल्हा की लौ की चपेट में आ गयी. देखते ही देखते उसके पूरे कपड़े में आग फैल गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. भगवत गीता प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन

लातेहार. शहर के स्टेशन क्षेत्र में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को भगवत गीता प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ प्रधानाचार्य राजबल्लभ शर्मा ने किया. इसमें भगवत गीता के प्रचारकों द्वारा श्रीमद् भगवत गीता से प्रश्न पूछा गया. इस्कॉन संस्थान के माध्यम से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्थान के प्रचारकों ने उपस्थित विद्यार्थियों को भगवत गीता के अमृत ज्ञान से परिचित कराया. प्रतियोगिता में लक्ष्मी कुमारी प्रथम, स्वीटी अग्रवाल द्वितीय, आर्या पांडेय तृतीय, आर्यन राज चतुर्थ व शीतल साहू ने पाचवां स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के बाद सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है