तीन बच्चों को छोड़ पत्नी दूसरे युवक के साथ हुई फरार

तीन बच्चों को छोड़ पत्नी दूसरे युवक के साथ हुई फरार

By SHAILESH AMBASHTHA | November 4, 2025 10:00 PM

बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के चमातू गांव की रहनेवाली महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर दूसरे युवक के साथ फरार हो गयी. इस मामले में पीड़ित पति महाबीर गंझू पिता दशई गंझू (ओजा टोला, चमातू-बालूमाथ) ने बालूमाथ थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने कहा है कि वह कमाने के लिए बाहर गया हुआ था. जब वह घर वापस आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी 10 अक्तूबर 2024 को कहीं चली गयी है. जानकारी लेने के बाद उसे पता चला कि वह बारियातू प्रखंड के अमरवाडीह गांव निवासी भीम गंझू उर्फ मंगरू गंझू पिता जुगेश्वर गंझू के साथ कहीं फरार हो गयी. जानकारी के बाद उसने गांव में सामाजिक स्तर पर भी पत्नी को खोजने का काफी प्रयास किया. सफल नहीं होने के बाद उसने थाना प्रभारी को आवेदन देकर मामले में पहल करने की मांग की है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एक माह से बिदिर गांव का किशोर लापता, मदद की गुहार

हेरहंज ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिदिर गांव निवासी विष्णु गंझू का 16 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार पिछले करीब एक माह से लापता है. इस संबंध में परिजनों ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. परिजनों ने बताया कि करीब एक माह पूर्व वह सुबह आठ बजे घर से निकला था. इसके बाद अब तक वापस नहीं आया, उसका कोई सुराग भी नहीं मिल पाया है. परिजनों की माने तो लापता होने से कुछ दिन पूर्व से ही सुनील की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी. वह भूलने जैसा व्यवहार कर रहा था. परिजन लगातार अपने सगे-संबंधियों व आसपास के इलाकों में उसे तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. परिजनों ने आमजन से भी किशोर को खोजने में मदद की अपील की है. पुलिस प्रशासन से भी मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है