बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू

बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | November 11, 2025 9:16 PM

चंदवा़ प्रखंड के कामता पंचायत अंतर्गत चटुआग गांव के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू किया है. गढ्ढा में बैठकर लोग आंदोलनरत हैं. इसका नेतृत्व कामता पंसस अयूब खान कर रहे हैं. ग्रामीण सनीका मुंडा, बुधराम बारला, दाउद होरो, अमीत भेंगरा, सिमान भेंगरा, प्रमीला भेंगरा, फगुनी भेंगरा, मुना भेंगरा, मारग्रेट टोपनो, मुक्ता टोपनो, पुरन मुंडा समेत अन्य ने कहा कि चटुआग गांव के कई टोलों में अबतक बिजली नहीं पहुंची है. कुछ टोले में लकड़ी के खंभे के सहारे व पेड़ के सहारे तार खींचकर बिजली जलायी जा रही है. अठुला टोले में नये ट्रांसफॉरमर की जरूरत है. इन समस्याओं को लेकर पहले भी आंदोलन किया गया था, पर विभाग ने अब तक पहल नहीं की है. चटुआग के टोला अठुला, कारी टोंगरी, उबका पानी, पहना पानी, परहिया टोला, लोहराही, पोकिया, चोरझरिया, पुरमपनियां, भेलवाही, बगडेगवा, चरका पत्थल टोले के कई घर में विद्युतीकरण नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने विभाग से इस दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की है. महुआडांड़ में स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकाली

महुआडांड़. झारखंड राज्य की रजत जयंती समारोह पर प्रखंड के सभी पंचायत भवन में मंगलवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई. प्रभात फेरी पंचायत भवन से प्रारंभ होकर बाजार होते हुए डीपाटोली गांव तक गयी. इसमें सामाजिक संगठनों के सदस्य, पंचायतकर्मी, जनप्रतिनिधि, पंचायत के ग्रामीण शामिल थे. इस दौरान मनरेगा का इरादा ग्रामीण विकास का वादा, जॉब कार्ड बनाओ रोजगार पाओ, गांव को समृद्ध बनाओ के नारे लगाये गये. प्रभात फेरी के दौरान पंचायत कर्मियों ने ग्रामीणों को मनरेगा मजदूरों एवं मनरेगा संबंधित सभी जानकारी दी. प्रभात फेरी खत्म होने पर सभी पुनः पंचायत भवन पहुंचे. यहां पंचायत स्तरीय ग्राम सभा हुई. ग्रामीणों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया और मनरेगा संबंधित योजनाएं ली गयी. मौके पर पंचायत सेवक रंजीत कुमार, मुखिया प्रमिला मिंज, रोजगार सेवक संतोष कुमार, मनरेगा जिला समन्वय अफसाना खातून समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है