फर्जी ग्राम सभा को लेकर ग्रामीण पहुंचे समाहरणालय
चंदवा प्रखंड के बारी गांव में एनटीपीसी द्वारा बनहरदी कोल ब्लॉक के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है
तसवीर-12 लेट-8 समाहरणालय पहुंचे ग्रामीण लातेहार. चंदवा प्रखंड के बारी गांव में एनटीपीसी द्वारा बनहरदी कोल ब्लॉक के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. शुक्रवार को गांव के दर्जनों लोगों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपते हुए आरोप लगाया कि कंपनी फर्जी ग्राम सभा दिखाकर आदिवासी मूलवासियों की जमीन लेने का प्रयास कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि बारी गांव में किसी प्रकार की एनओसी के नाम पर ग्राम सभा आयोजित नहीं हुई है, फिर भी कंपनी के अधिकारी जमीन अधिग्रहण के लिए दबाव बना रहे हैं. ग्राम प्रधान रीवेन उरांव ने स्पष्ट किया कि गांव में कोल ब्लॉक से संबंधित कोई बैठक नहीं हुई है और कंपनी के लोग ग्रामीणों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. आवेदन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि इस तरह का दबाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय की जमीन उनकी पहचान और आजीविका से जुड़ी है, जिसे किसी भी कीमत पर छीनने नहीं दिया जायेगा. इस आवेदन पर जितन उरांव, रामकलिया देवी, सघनी देवी, रानी उरांव, संजीत उरांव, अनमोल उरांव, सुले उरांव, महेश्वर उरांव, अजिता उरांव, रमिया उरांव, लक्ष्मी उरांव, मैना उरांव, सुनी देवी, सोहरमनी देवी, सविता देवी, राजकुमार देवी और सावित्री देवी समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
