ग्रामीणों ने मुखिया पति को महिला के साथ कमरे में किया बंद
ग्रामीणों ने मुखिया पति को महिला के साथ कमरे में किया बंद
By SHAILESH AMBASHTHA |
November 3, 2025 10:01 PM
...
मनिका. प्रखंड क्षेत्र के कोपे पंचायत की मुखिया विनिता देवी के पति सुदेश्वर सिंह को रविवार की रात लगभग आठ बजे जगतु गांव में सुनीता देवी नामक महिला के घर के कमरे में ग्रामीणों ने बंद कर दिया. यह खबर पूरे पंचायत में आग की तरह फैल गयी. कोपे पंचायत की उप मुखिया शीला देवी ने बताया कि मुखिया पति का चरित्र काफी खराब है. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. महिला के ससुर रामदास सिंह ने बताया कि पहले भी कई बार मुखिया पति को घर आने-जाने के लिए मना किया गया था. लेकिन मुखिया पति उनकी बातों को मानने को तैयार नहीं हुआ. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मुखिया पति को बंद रूम से निकालकर अपने साथ ले गयी. वहीं, सुनीता देवी ने कहा कि मुखिया पति का हमारे घर में आने- जाने से गांव के लोग हमसे जलते हैं. मुखिया पति के सहयाेग से हमें आम बागवानी की योजना मिली है. इस कारण भी लोग तरह-तरह की अफवाह फैला रहे हैं. मौके पर अरुण सिंह, तस्लीम अंसारी, बसंत राम, शीला देवी समेत कई लोग उपस्थित थे. लापता मजदूर के खोजबीन की गुहार
महुआडांड़. थाना क्षेत्र के राजडंडा निवासी सहनु कुजूर चेन्नई जाने के क्रम में विजयवाड़ा रेलवे-स्टेशन में उतरकर लापता हो गया. इसकी खोजबीन के लिए उसकी पत्नी मरियम कुजूर ने थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि एक नवंबर को अपने 12 साथी के साथ काम करने के लिए चेन्नई जा रहे थे. रात के 12 बजे विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से चेन्नई जाने के लिए सभी लोग ट्रेन पर चढ़ गये. लेकिन सहनु बाथरूम गया था. इसके बाद से वह लापता हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है