बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

प्रखंड के आदिम जनजाति बाहुल्य सुरकुमी, हेसवा, नावाटोली और भंवरबंधा गांव अब भी बिजली, सड़क और पुल जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं.

By VIKASH NATH | December 12, 2025 9:46 PM

तसवीर-12 लेट-2 धरना प्रदर्शन करते ग्रामीण गारू(लातेहार). प्रखंड के आदिम जनजाति बाहुल्य सुरकुमी, हेसवा, नावाटोली और भंवरबंधा गांव अब भी बिजली, सड़क और पुल जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. कुड़ील नदी पर पुल निर्माण कार्य वन विभाग की अनुमति (एनओसी) न मिलने के कारण रुका हुआ है. बरसात के चार महीनों में इन गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट जाता है. इस दौरान छात्र-छात्राओं को नदी पार कर स्कूल जाना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. एनओसी नहीं मिलने के कारण कार्य ठप पड़े हैं. वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा एनओसी जारी न करने से विद्युतीकरण, सड़क और पुल निर्माण कार्य ठप पड़े हैं. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में प्रदर्शन और घेराव किया. इससे पूर्व अरमू के झंडा चौक से मुख्य बाजार होते हुए ग्रामीणों ने रैली निकाली और वन क्षेत्र कार्यालय तक पहुंचे. भाजपा नेता कन्हाई सिंह ने कहा कि वन विभाग की मनमानी के कारण ग्रामीण आज भी बिजली, सड़क और पुल जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की उदासीनता से ग्रामीणों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में संपर्क टूटने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है और ग्रामीणों को आवश्यक सेवाओं से वंचित रहना पड़ता है। मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा महेंद्र कुजूर ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी गांवों को सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पायी हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक गांवों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी जातीं, तब तक वन विभाग के विरुद्ध आंदोलन जारी रहेगा. ग्रामीण महिला सविता देवी ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी एयर कंडीशनर में आराम से रहते हैं, जबकि गांव के लोग आज भी ढिबरी और लालटेन की रोशनी में जीवन बिता रहे हैं. बिजली के अभाव में छात्र-छात्राएं पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कन्हाई सिंह के नेतृत्व में संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन वनपाल रंजय कुमार को सौंपा और मांग की कि जल्द से जल्द एनओसी जारी कर गांवों को बिजली, सड़क और पुल से जोड़ा जाये. इस मौके पर लक्षण सिंह, बीरेंद्र सिंह, नरेश सिंह, अशोक कुमार, जगत सिंह, पतवा सिंह, लालदेव सिंह, अंतू कोरवा, सुरेंद्र सिंह, किशुन सिंह, जितेंद्र यादव, राजेश बृजिया और बांगे बृजिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है