सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आम जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए है : एसडीओ

सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आम जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए है : एसडीओ

By SHAILESH AMBASHTHA | November 25, 2025 10:04 PM

लातेहार ़ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन और सात के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय आश्रम में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि आनंद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक तथा नगर प्रशासक राजीव रंजन ने परिसंपत्ति का वितरण किया. उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर जन समस्याओं का त्वरित कार्रवाई कर समाधान किया गया. कार्यक्रम के दौरान संबंधित वार्डों का स्ट्रीट लाइट रिपेयर, चापाकल रिपेयर एवं पूर्ण सफाई की गयी. मौके पर एसडीओ ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आम जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए है. इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक पहुंचना और उन्हें सशक्त बनाना है. नगर प्रशासक राजीव रंजन ने जोर देकर कहा कि लोगों को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए, चाहे वह वृद्धा पेंशन हो, विधवा पेंशन हो, छात्रवृत्ति हो या फिर कृषि से संबंधित योजनाएं हों. उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इन शिविरों का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए. क्योंकि अक्सर जानकारी के अभाव में वे इन योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. इस मौके पर कई लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया और विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन भी लिया गया. मौके पर नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, जया लक्ष्मी भगत, रणधीर कपूर, संतोष सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है