जब तक भूमि की त्रुटि सुधार नहीं होगा, तब तक जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा
जब तक भूमि की त्रुटि सुधार नहीं होगा, तब तक जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा
चंदवा़ पीवीयूएनएल की बनहरदी कोल परियोजना द्वारा चल रहे भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को लेकर प्रभावित क्षेत्र के रैयतों में जोरदार विरोध है. बुधवार को प्रखंड के बारी पंचायत अंतर्गत बुधबाजार टांड़ में रैयतों की एक ग्रामसभा की गयी. इसकी अध्यक्षता बारी ग्राम प्रधान रोबेन उरांव ने की. संचालन बेलाल अहमद व बनहरदी मुखिया रमेश उरांव संयुक्त रूप से कर रहे थे. सभा में काफी संख्या में प्रभावित होने वाले गांव के रैयत मौजूद थे. पूर्व प्रमुख नवाहीर उरांव ने कहा कि जब तक कंपनी और सरकार हमारी जमीन से जुड़ी त्रुटियों को ठीक नहीं करती तब तक इस क्षेत्र में कंपनी को किसी भी प्रकार का कार्य करने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने पिछले दिनों कंपनी द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर नाराजगी जतायी. कहा कि कंपनी को पहले स्थानीय लोगों के हक-अधिकार की बात करनी चाहिए थी, पर कंपनी ने अपने हित की सोची. स्पष्ट कहा कि ग्रामीणों को उनके जमीन से बेदखल करने का काम होगा तो मजबूरन जोरदार आंदोलन किया जायेगा. लक्ष्मी लाल टाना भगत ने कहा कि कंपनी हमारी मिट्टी व संस्कृति को खरीदना चाह रही है. सभा में कई लोगों ने कंपनी के कार्य प्रणाली पर विरोध जताया. कहा कि कंपनी के कथनी और करनी में काफी अंतर दिख रहा है. पिछले कई वर्षों से यहां के रैयत कंपनी और जिला प्रशासन को मदद कर रहे हैं. हाल सर्वे में हुई गड़बड़ी को ठीक करने की मांग कर रहे हैं, पर कंपनी रैयतों की समस्याओं को दरकिनार कर अपने नये हथकंडे अपनाने लगी है. अपने दलालों के माध्यम से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कराना चाह रही है. लोगों ने एक स्वर से कहा कि बगैर जमीन संबंधी त्रुटियों को सुधार किये जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू होगी तो इसका कड़ा विरोध किया जायेगा. मौके पर नौशाद अंसारी, अशोक भुइयां, अहमद अंसारी, इसराफिल अंसारी, बनेश्वर उरांव, मिंटू प्रसाद, लक्ष्मीलाल भगत, महेश्वर उरांव, नागेश्वर यादव, चंद्रदेव उरांव समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
