अवैध कोयले लदे दो ट्रक जब्त, ट्रक चालक और मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज
अवैध कोयले लदे दो ट्रक जब्त, ट्रक चालक और मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज
बालूमाथ़ लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध कोयला उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र में सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में अवैध कोयला लदे दो लोड ट्रकों को पकड़ा है. इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ के मगध कोलियरी में फर्जी चालान के जरिये कोयला लोडकर अन्यत्र भेजा जा रहा है. सूचना के बाद त्वरित एक छापेमारी टीम गठित की गयी. अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव कुमार सिन्हा व मुख्तार अंसारी के नेतृत्व में सीसीएल गार्ड ने अभियान चलाया. मगध कोलियरी के कांटा नंबर 15 के समीप दो ट्रक (जेएच19बी-3914) व (जेएच02वाई-6048) खड़े दिखे. चालक वहां नहीं दिखे. दोनों में करीब 30-30 टन कोयला लदा था. पकड़े गये दोनों ट्रकों की जांच के दौरान कोयला संबंधी कोई कागजात नहीं पाया गया. इसके बाद पुलिस दोनों ट्रकों को जब्त कर अमरवाडीह पुलिस पिकेट ले गयी. इस मामले में बालूमाथ थाना संख्या 132/25 के तहत दोनों ट्रक के चालक और मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई से अवैध कोयला माफियाओं में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
