चुंबा में अवैध पत्थर लदे दो हाइवा जब्त

चुंबा में अवैध पत्थर लदे दो हाइवा जब्त

By SHAILESH AMBASHTHA | December 11, 2025 10:25 PM

बारियातू़ अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी ने गुरुवार को चुंबा गांव में अवैध तरीके से पत्थर खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस छापामारी अभियान में उन्होंने अवैध पत्थर लदे दो हाइवा को जब्त किया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी ने बताया कि चुंबा गांव स्थित एक माइंस से अवैध तरीके से पत्थर खनन और परिवहन की शिकायत मिली थी. इसके बाद यहां का निरीक्षण किया गया. इस दौरान दो पत्थर लदे हाइवा यहां दिखे. पत्थर संबंधित किसी प्रकार का कागजात वाहन में नहीं मिला. इसके बाद दोनों वाहनों को जब्त कर स्थानीय थाना को सौंप दिया गया है. माइंस से जुड़े लोगों से कागजात की मांग की गयी है. अंचलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन से राजस्व की हानि के साथ-साथ पर्यावरण को भी भारी क्षति होती है. स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन व परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रशासन की ओर से ऐसी निगरानी व कार्रवाई जारी रहेगी. कार्रवाई के दौरान अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश कुमार, लेखापाल विद्यासागर व एएसआइ मिथिलेश कुमार सिंह के अलावे जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे. जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया

बालूमाथ़ बारियातू प्रखंड अंतर्गत बनवार गांव निवासी जगनी देवी (34 वर्ष) पति संतोष लोहरा ने गुरुवार को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने तत्काल महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां उसका प्राथमिक उपचार चिकित्सक डा अलीशा टोप्पो ने किया. उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मामूली बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था. इसके बाद गुस्से में आकर जगनी देवी ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया. इसके बाद वह अचेत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है