हत्या व चोरी के दो आरोपी जेल की दीवार फांद भागे

हत्या और चोरी के दो विचाराधीन कैदी शनिवार की दोपहर करीब दो बजे लातेहार मंडल कारा की चहारदीवारी फांद कर भाग गये. फरार हत्या का आरोपी बिक्की राम छत्तीसगढ़ तथा चोरी का आरोपी दिलशाद मियां उर्फ बाबू मियां बारियातू, (लातेहार) का रहनेवाला है. दोनों के भागने की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल पांडेय, डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम और मंडल कारा अधीक्षक मेनशन बरवा पहुंचे.

By Prabhat Khabar | July 26, 2020 12:57 AM

लातेहार : हत्या और चोरी के दो विचाराधीन कैदी शनिवार की दोपहर करीब दो बजे लातेहार मंडल कारा की चहारदीवारी फांद कर भाग गये. फरार हत्या का आरोपी बिक्की राम छत्तीसगढ़ तथा चोरी का आरोपी दिलशाद मियां उर्फ बाबू मियां बारियातू, (लातेहार) का रहनेवाला है. दोनों के भागने की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल पांडेय, डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम और मंडल कारा अधीक्षक मेनशन बरवा पहुंचे.

पदाधिकारियों ने उक्त स्थल का जायजा लिया, जहां से दोनों कैदी भागे. वहीं दोनों की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. वाहनों की चेकिंग भी शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, इन दिनों मंडल कारा के अंदर निर्माण कार्य चल रहा है. इसी का फायदा उठाकर दोनों कैदी जेल के पीछे ब्लड बैंक के पास की दीवार को फांद कर फरार हुए हैं. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

कौन है बिक्की राम : बिक्की राम बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू निवासी दवा व्यवसायी मुरारी प्रसाद हत्याकांड का आरोपी है. उस पर बारियातू निवासी मुंशी साव से सुपारी लेकर मुरारी प्रसाद की हत्या करने का आरोप है. उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ में कई मामले दर्ज हैं. वह छत्तीसगढ़ में सुपारी किलर के नाम से जाना जाता है.

दिलशाद पर चोरी के दो मामले दर्ज हैं : दिलशाद उर्फ बाबू मियां के खिलाफ बालूमाथ व चंदवा में चोरी के दो मामले दर्ज हैं. दस दिन पूर्व ही उसने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण किया था.

दोनों बंदियों का आपराधिक इतिहास देखा जा रहा है. दीवार फांद कर कैसे फरार हुए, इसकी जांच की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

प्रशांत आनंद, एसपी, लातेहार

Next Article

Exit mobile version