बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर हेरहंज व बारियातू में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर हेरहंज व बारियातू में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
हेरहंज/बारियातू़ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. हेरहंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे व बीडीओ अमित कुमार की मौजूदगी में श्रद्धांजलि सभा हुई. बिरसा मुंडा के चित्र के समीप पुष्पांजलि कर लोगों ने नमन किया. उनके बलिदान को याद किया. इस दौरान अधिकारीद्वय ने भगवान बिरसा के जीवन संघर्ष, उनके आदर्श व आदिवासी समाज के उत्थान में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. सीओ श्री दुबे ने कहा कि बिरसा मुंडा के कार्य प्रेरणास्रोत है. अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष ने आदिवासी समाज को नई दिशा दी. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि बिरसा मुंडा एक नाम नहीं, बल्कि एक विचारधारा है. यह हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है. उधर, बारियातू प्रखंड अंतर्गत साल्वे पंचायत सचिवालय में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मुखिया राजीव भगत, शिक्षक कमलदेव भगत, पंचायत सहायक फौजदार गंझू समेत अन्य लोगों ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया. कहा कि उनके संघर्ष, त्याग व आत्मविश्वास ने पूरे समाज को नई दिशा दी. उनकी ही प्रेरणा व बलिदान की विरासत पर 15 नवंबर को ही झारखंड राज्य का गठन हुआ था. लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर ताला मनी टाना भगत, सुनीता टाना भगत, जीद्दीया टाना भगत, अनिता उरांव, सुमन उरांव, राकेश प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
