परिवहन और नगर पंचायत विभाग ने चलाया जांच अभियान
परिवहन और नगर पंचायत विभाग ने चलाया जांच अभियान
लातेहार. जिला मुख्यालय में सोमवार को बड़े और छोटे वाहनों को अन्यत्र खड़ा किये जाने के खिलाफ जिला परिवहन और नगर पंचायत विभाग ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया. जिला परिवहन विभाग और नगर पंचायत ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शहर में अन्यत्र बस स्टॉपेज करने पर चालान काटा गया. दूसरी ओर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले और बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों का चालान काटा गया. जानकारी के अनुसार 50 से अधिक बिना हेलमेट वाहन चालकों का चालान काटा गया. वहीं, सड़क पर अन्यत्र रूप से खड़ा बस संचालकों के अलावा टेंपो चालको पर भी जुर्माना लगाया गया. नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर सड़क का अतिक्रमण कर दुकान का संचालन कर रहे दुकानदारों को सड़क से दुकान हटाने का निर्देश दिया गया. नगर प्रशासक श्री रंजन ने बताया कि समाहरणालय गेट से लेकर सिविल कोर्ट गेट तक सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. स्वास्थ्य सहिया का चयन आज से
लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र के शहरी स्वास्थ्य सहिया चयन की घोषणा कर दी गयी है. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा शहर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक भवनों के अन्य सदस्यों को चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 नवंबर को आंगनबाड़ी केंद्र बेहराटांड़ में व सामुदायिक भवन चटनाही में पूर्वाह्न 11:00 बजे स्वास्थ्य सहिया का चयन किया जायेगा. जबकि 19 नवंबर को सामुदायिक भवन तेली मुहल्ला और आंगनबाड़ी केंद्र धोबी मुहल्ला में 2:00 बजे, 21 को सामुदायिक भवन अंबाकोठी और सामुदायिक भवन ठाकुर मुहल्ला में, 24 को सामुदायिक भवन गिजीनियाटांड़ तथा अंबाकोठी भुईयां मुहल्ला और 25 नवंबर को सामुदायिक भवन चंदनडीह और तापाखास में स्वास्थ्य सहिया का चुनाव किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग ने शहर के लोगों से उक्त चयन प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
