पलामू टाइगर रिजर्व का बाघ पहुंचा हजारीबाग, वर्तमान में तीन बाघों की हुई पुष्टि

पलामू टाइगर रिजर्व का बाघ पहुंचा हजारीबाग, वर्तमान में तीन बाघों की हुई पुष्टि

By SHAILESH AMBASHTHA | November 10, 2025 8:33 PM

बेतला़ पलामू टाइगर रिजर्व में पिछले दो महीने में सिर्फ तीन बाघों की ही गतिविधियों की सूचना वन विभाग को है. अलग-अलग जगह पर लगाये गये कैमरा ट्रैप और अन्य आधुनिक हाइटेक कैमरों की मदद से ली गयी तस्वीरों के माध्यम से वन विभाग इसकी पुष्टि की है. पलामू टाइगर रिजर्व का एक बाघ हजारीबाग की ओर चला गया है. जिसकी गतिविधियों पर वन विभाग की टीम नजर बनाये हुए है. हालांकि, पिछले ढाई वर्षो के आंकड़ों पर गौर करें तो पलामू टाइगर रिजर्व में सात बाघ होने का दावा किया गया था. लेकिन बाघों के स्थायी रूप से प्रवास नहीं होने के कारण उनका आवागमन कई इलाकों में होता रहता है जिसके कारण उनकी संख्या वर्तमान समय में सिर्फ तीन बनी हुई है. टाइगर ट्रैकर द्वारा लगातार बीहड़ जंगलों में भी बाघों के मल और अन्य जंगली जानवरों अथवा मवेशी को मारे जाने के आधार पर भी इसकी पुष्टि की जा रही है. इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने कहा कि बाघ स्थायी रूप से निवास नहीं करना चाहते इस कारण उनका भटकाव इधर-उधर होता रहता है. हालांकि, बाघों की सभी गतिविधियों पर वन विभाग के कर्मी सतर्कता से काम कर रहे हैं. वर्तमान समय में जिन तीन बाघों की पुष्टि जिन इलाकों में हो रही है वहां हाइ अलर्ट जारी किया गया है. वन विभाग के कर्मियों को उनकी सुरक्षा और अन्य गतिविधियों को लेकर कई दिशा -निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है