हत्या में शामिल नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के पुटवागढ़ जंगल में गत 24 नवंबर को पेड़ से लटकता एक युवक का शव बरामद किया गया था.
बरवाडीह. थाना क्षेत्र के पुटवागढ़ जंगल में गत 24 नवंबर को पेड़ से लटकता एक युवक का शव बरामद किया गया था. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. मृतक युवक की पहचान हुटार (पलामू) निवासी चन्दन भुइयां के रूप में हुई थी. इस घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मामले का खुलासा करने की मांग को लेकर हुटार–बरवाडीह मुख्य मार्ग को पांच घंटे तक जाम कर दिया था. इसके बाद एसडीपीओ भरत राम के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया था. टीम ने मामले का उद्भेदन करते हुई इस घटना मे शामिल एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमे मोहन कुमार उर्फ मोहन यादव, संदीप कुमार व एक नाबालिग शामिल है. मोहन और संदीप को जेल भेज दिया गया. जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया. थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि मृतक चन्दन भुइयां अपने मोटर साइकिल से हुटार जा रहा था. इसी बीच हुटार चौक के पास चंदन का मोटरसाइकिल से एक मार्शल जीप से टकरा गयी. उसी मार्शल जीप मे तीनों आरोपी सवार थे. इसके बाद आपसी वाद विवाद बढ़ गया और नाबालिग समेत तीनों ने चंदन की जम कर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हाे गयी. उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने हुटार क्षेत्र में घटना को अंजाम देने के बाद शव को नदी पार पुटूआगढ़ जंगल में पेड़ पर शव को लटका दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
