पहली बारिश में खुली 72 करोड़ की सड़क का पोल
पथ प्रमंडल लातेहार की पहल पर हेरहंज से लाटू-फूलसु होते हुए एनएच-99 तक लगभग 72 करोड़ रुपये की लागत से बनायी जा रही सड़क की पोल पहली ही बारिश में खुल गयी है.
बारियातू. पथ प्रमंडल लातेहार की पहल पर हेरहंज से लाटू-फूलसु होते हुए एनएच-99 तक लगभग 72 करोड़ रुपये की लागत से बनायी जा रही सड़क की पोल पहली ही बारिश में खुल गयी है. इस सड़क का निर्माण संवेदक दिनेश चंद्र अग्रवाल इंफ्राकॉन प्रालि अहमदाबाद करा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार डाढ़ा मोड़ से रूद मोड़ के बीच करीब एक किलोमीटर हिस्से में सड़क धंसने लगी है, किनारे टूट चुके हैं और जगह-जगह दरारें पड़ गयी हैं. संवेदक ने अब तक करीब एक-तिहाई निर्माण कार्य पूरा किया है. झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष लाल आशीषनाथ शाहदेव ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी गाड़ी रूद मोड़ के समीप सड़क में फंस गयी, जो घटिया निर्माण कार्य के कारण हुआ है. ग्रामीणों ने संवेदक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उपायुक्त व पथ निर्माण विभाग से इस पूरे निर्माण कार्य की गहन जांच कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
