शिविर में आये लाभुक की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो : अपर समाहर्ता
शिविर में आये लाभुक की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो : अपर समाहर्ता
चंदवा़ राज्य सरकार की पहल पर चल रही आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को हुटाप व बोदा पंचायत सचिवालय परिसर में विकास शिविर लगाया गया. दोनों पंचायत में सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी थी. हुटाप में अपर समाहर्ता रामा रविदास, बीडीओ चंदन प्रसाद, मुखिया सुखनारायण सिंह व बोदा में मुखिया ललीता देवी समेत अन्य ने शिविर का उदघाटन किया. अधिकारियों ने स्टॉल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने लंबित आवेदन, स्वीकृत मामले व निष्पादित होनेवाले आवेदन की जानकारी ली. निर्देश दिया कि शिविर में आये सभी लाभुक की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो. सरकार की मंशा है कि जनता को उनके अधिकार व सुविधाएं उनके द्वार पर मिले. शिविर में राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा, कृषि विभाग, पंचायती राज, मनरेगा, आदिवासी कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, जलापूर्ति विभाग, लाल कार्ड, आधार अपडेट समेत अन्य विभाग के स्टॉल लगाये गये थे. ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया. आवेदन सौंपा. बीडीओ ने कहा कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों तक योजनाओं की पहुंच को सरल व सहज बनाना है. इस दौरान परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. शिविर में पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष व स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
