छह सूत्री मांगों को पूरा करने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा : अखिलेश कुमार सिंह

छह सूत्री मांगों को पूरा करने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा : अखिलेश कुमार सिंह

By SHAILESH AMBASHTHA | November 24, 2025 9:13 PM

लातेहार ़ झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी (जेएसएलपीएस) संघ के तत्वावधान में कर्मियों का समाहरणायल परिसर में सोमवार को अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा. मौके पर संघ के प्रदेश सचिव अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि 6 सूत्री मांगों को पूरा करने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि पलाश जेएसएलपीएस को सोसाइटी एक्ट को खत्म करते हुए आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने, सेवा स्थायी करण और वेतनमान पॉलिसी लागू करने को लेकर कई बार सरकार का विरोध किया गया. लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है. संघ के सचिव बंसती देवी ने कहा कि एनएमएमयू पॉलिसी लागू करने से कर्मचारियों को आर्थिक सहयोग मिल पायेगा. परंतु राज्य सरकार इस ओर भी ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर के सात और आठ के कर्मियों के प्रोन्नति पर भी कोई पहल नहीं की गयी है. इन कर्मियों के स्थायी नीति प्रावधानिक करने की भी मांग की गयी है. संजय कुमार यादव ने कहा कि वार्षिक वेतन वृद्धि सुनिश्चित किया जाये ताकि कर्मियों को इस महंगाई की दौर में परेशानी नही हो. मौके पर विपिन कुमार, शहीदे आजम, घनश्याम तुरी, प्रशांत कुमार, प्रमिला देवी, पूनम देवी, पुष्पा कंडुलना, पूजा देवी, अलका भगत, जेपी रंजन, अशोक सिंह, विवेक गुप्ता, संतोष कुमार, अजय प्रजापति, पीपी ओझा समेत कई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है