हेरहंज में पारा पहुंचा सात डिग्री पर, कनकनी बढ़ी
हेरहंज में पारा पहुंचा सात डिग्री पर, कनकनी बढ़ी
हेरहंज ़ प्रखंड मुख्यालय समेत पूरे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप अचानक बढ़ गया है. लगातार तापामन नीचे जा रहा है. सोमवार तड़के हेरहंज का न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया. पूरा शहर कोहरे की चादर में छिपा था. ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया. धूप निकलने के बाद ही आम लोगों को कुछ राहत मिली. इस बीच सर्द हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बताते चलें कि पूरे प्रखंड में फिलहाल धान कटनी का कार्य चल रहा है. इस ठंड व सर्द हवाओं के बीच किसानों को खेतों में काम करना भी मुश्किल हो रहा है. ठंड बढ़ने से वृद्ध महिला-पुरुष, पशुधन व बच्चें काफी प्रभावित हो रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो आगे अभी तापमान और गिरने की संभावना है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ठंढ से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने व वृद्ध-असहायों के बीच कंबल वितरण करने की मांग की है. ठंड के साथ कनकनी बढ़ी, अलाव की व्यवस्था कराने की मांग
चंदवा़ पिछले चार दिनों के भीतर प्रखंड का तापमान काफी नीचे आ गया है. लगातार तापमान गिरने से कनकनी बढ़ गयी है. सुबह काफी देर तक लोग घरों में दुबके रह रहे हैं. कनकनी बढ़ने से राहगीरों, वृद्धों, बच्चों व पशुधनों को काफी परेशानी हो रही है. इसे लेकर युवा भारत ने सीओ सुमित कुमार झा और वन विभाग के अधिकारी को आवेदन सौंपा है. शहर में प्रमुख चौक-चौराहों पर तत्काल अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि इन दिनों ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. ऐसे में राहगीरों व रेल से यात्रा करनेवाले यात्री सबसे अधिक परेशान हो रहे हैं. आवेदन में मां उग्रतारा मंदिर नगर, इंदिरा गांधी चौक, बुध बाजार, गैराज लेन, सुभाष चौक, श्रीराम चौक, टोरी रेलवे जंक्शन, चंदवा बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थान पर तत्काल अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
