शहर को अतिक्रमण मुक्त करने और यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए जारी रहेगा अभियान
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने और यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए जारी रहेगा अभियान
लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा नो पार्किंग जोन में अनाधिकृत रूप से वाहन लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा समाहरणालय मोड़ से कोर्ट गेट तक अतिक्रमण हटाया गया. वहां नो पार्किंग जोन में खड़े ऑटो और अन्य वाहनों से जुर्माना वसूला गया. मौके पर अकाउंटेंट राहुल गुप्ता और क्षेत्र पर्यवेक्षक रणधीर कपूर मौजूद थे. नगर प्रशासक ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने दुकानदारों और वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और शहर को स्वच्छ व व्यवस्थित रखने में सहयोग करें. उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी अतिक्रमण और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान का उद्देश्य लातेहार शहर को एक बेहतर और सुगम यातायात वाला शहर बनाना है, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. ज्ञात हो कि पिछले दिनों नगर प्रशासक राजीव रंजन और जिला परिवहन अधिकारी उमेश मंडल ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण अभियान और यातायात नियंत्रण को ले कर अभियान चलाया था. अन्य क्षेत्रों में भी अभियान चलाने की जरूरत : शहर के लोगों ने जिला प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है. शहर के लोगों ने जिला मुख्यालय में मेन रोड के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी वाहन अन्यत्र रूप से खड़ा करने के खिलाफ अभियान चलाने का आग्रह किया. शहर के लोगों का कहना है कि बानपुर रोड और जुबली रोड पर लगातार वाहन अन्यत्र खड़ा कर दिया जाता है. जिसके कारण सड़क जाम की स्थिति बन जाती है. शहर के लोगों ने इन क्षेत्रों में भी अभियान चलाने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
