आपकी हर तरह से मदद करने के लिए प्राधिकार तत्पर है : सुजीत नारायण प्रसाद

आपकी हर तरह से मदद करने के लिए प्राधिकार तत्पर है : सुजीत नारायण प्रसाद

By SHAILESH AMBASHTHA | November 29, 2025 10:23 PM

लातेहार ़ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर सदर प्रखंड स्थित डुडंगी वृद्धा आश्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से वृद्धों के बीच फल और कंबल बांटा गया. साथ ही जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्धघाटन उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. मौके पर श्री प्रसाद ने वृद्धजनों से कहा कि आपकी सहायता के लिए झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेशा आपके साथ है. आपकी हर तरह से मदद करने के लिए प्राधिकार तत्पर है. उन्होंने वृद्धजनों को यह भी कहा कि अगर आपको प्राधिकार से कोई मदद चाहिए तो प्राधिकार को आवेदन भेजें. उस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. श्री प्रसाद ने वृद्धजनों को ठंड से बचकर रहने और सही समय पर खाने तथा समय-समय पर अपना मेडिकल चेकअप कराने की सलाह दी. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से ओल्ड एज होम के लिए एक डाॅक्टर की नियुक्ति की गयी है, जो समय-समय पर यहां उपस्थित वृद्धजनों का चेकअप करते हैं तथा दवाइयां उपलब्ध कराते हैं. इसके साथ उन्होंने वृद्धा आश्रम में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही वहां मौजूद वृद्धजनों को और अच्छी सुविधा एवं हर जरूरी सामान मिले इसके लिए कई निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है